हरियाणा चुनाव रिजल्ट: 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस की आंधी, दंगल में BJP को पटखनी, जानें- दुष्यंत चौटाला का हाल?

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों से खुश कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि आज दिनभर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी.

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बंपर बहुमत की तरफ बढ़ रही है. यहां सुबह 9 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लगातार 10 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी 19 सीटों पर आगे है. आईएनएलडी दो और अन्य 4 सीटों पर आगे है.

इस चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से पीछे चल रहे हैं. वहीं ऐलनाबाद से आईएनएलडी के अभय चौटाला आगे चल रहे हैं. आईएनएलडी दो सीटों पर आगे है. 4 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.

जुलाना से विनेश फोगाट, अंबाल कैंट से अनिल विज, तोशाम से श्रुति चौधरी, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, अटेली से आरती सिंह राव आगे चल रहे हैं. 

कांग्रेस ने क्या कहा?

शुरुआती रुझानों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि आज दिनभर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.

हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. 

आज हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर के भी नतीजे आ रहे हैं. यहां भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस गठबंधन 46 और बीजेपी 29 सीटों पर आगे है.

पीडीपी 5 और अन्य 11 सीटों पर आगे है. यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.

जम्मू रीजन में बीजेपी 25 सीटें हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. कश्मीर में चार सीटों पर बीजेपी आगे है. कश्मीर में 32 सीटों पर कांग्रेस-एनसी गठबंधन आगे है.  कश्मीर रीजन में पीडीपी 6 सीटों पर है. जम्मू-कश्मीर में उसे सीट नहीं मिलती दिख रही है.

Related Articles

Back to top button