हरियाणा चुनाव में किसके पक्ष में माहौल? गोपाल कांडा का बड़ा दावा, बोले- ‘PM मोदी ने जितना…’

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज (5 अक्टूबर) वोटिंग हो रही है. इस बीच सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल गोयल कांडा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोगों में एकतरफा माहौल है. हम सेवा करने वाले लोग हैं. कांग्रेस पार्टी ने किसानों का बहुत अपमान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना किसानों का सम्मान किया है, उतना किसी ने नहीं किया.

गोपाल कांडा ने आगे कहा, “हर सरकार ने पहलवानों के लिए काम किया है, जब वो देश के लिए लड़ रहे होते हैं तो पहलवान होते हैं, लेकिन जब वो चुनाव लड़ रहे होते हैं तो उम्मीदवार होते हैं. सिरसा की जनता धार्मिक व्यक्ति चाहती है, भाईचारे वाला व्यक्ति चाहती है, मैंने बहुत विकास कार्य किए हैं, जिसे देखकर सिरसा की जनता हमें वोट दे रही है.”

Related Articles

Back to top button