कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया, कि बैठक में सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया गया है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक
शहीदों के परिवार को एक करोड़
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2024-25 के अपने बजट भाषण में शहीदों और उनके परिवारों के बलिदान को मान्यता देते हुए अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने की घोषणा की थी। इसे अब मंत्रिमंडल में मंजूरी दी गई है। हरियाणा से संबंधित केंद्रीय सशस्त्र बल कर्मियों (सेना, नौसेना और वायु सेना) के शहीदों के परिवार के सदस्यों, निकटतम रिश्तेदारों को रक्षा अधिकारियों, गृह मंत्रालय की तरफ से युद्ध में मृत घोषित किए गए विभिन्न प्रकार की घटनाओं सहित अनुग्रह अनुदान दिया जाता है।
इस समय सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग 161 मातृभाषा सत्याग्रहियों या उनके जीवित पति/पत्नियों को 15,000 रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी। सीएम सैनी ने जून में इस बढ़ोतरी का एलान किया था। प्रस्तावित वृद्धि 20,000 रुपये प्रतिमाह करने से प्रदेश पर 96.60 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च बढ़ेगा, जिससे कुल वार्षिक बजट लगभग 3.86 करोड़ रुपये हो जाएगा।