हरियाणा के सीएम ने भल्ला के परिवार से दुख साझा किया

प्रसिद्ध पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर सिंह भल्ला के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को फेज-7 में उनके निवास पर पहुंचकर उनके परिवार के साथ दुख साझा किया। उन्होंने स्वर्गीय जसविंदर सिंह भल्ला के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जसविंदर भल्ला ने अपने अभिनय और सहज शैली से लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री सैनी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके अलावा परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री तरनप्रीत सौंद, कृषि मंत्री हरदीप खुडियां, सविता भट्टी सहित कई अन्य हस्तियां जसविंदर भल्ला के निवास पर पहुंचीं और उनके परिवार के साथ दुख साझा किया। पंजाब खाद्य आयोग के चेयरमैन बाल मुकंद शर्मा ने बताया कि दिवंगत जसविंदर भल्ला की अंतिम अरदास 30 अगस्त (शनिवार) को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में होगी। संवाद

Related Articles

Back to top button