हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को राहत, CM नायब सैनी ने लिया यह बड़ा फैसला

हरियाणा में NEP 2020 को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल तक किताबों का वितरण होगा. प्राइवेट स्कूल के छात्र अब किसी भी बुक शॉप से किताबें खरीद सकते हैं.  हरियाणा में बीजेपी की नायब सिंह सैनी सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के कार्यान्वयन को सीएम नायब सैनी ने तकनीकी और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी उपस्थित रहे. इस बैठक में एनईपी को पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. 

इसी के साथ इस साल से न्यू एजुकेशन पॉलिसी हरियाणा में पूरी तरह से लागू की जा सकती है. इसके अलावा, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीएम नायब सिंह सैनी ने जानकारी दी है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 15 अप्रैल तक किताबें मिलेंगी. प्राइवेट स्कूलों के बच्चों और अभिभावकों को किताबें खरीदने में जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, उसका भी समाधान मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार ने निकाल दिया है. सीएम सैनी ने ऐलान किया है कि प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब किसी भी बुक शॉप से किताबें खरीद सकते हैं.

हर जिले में होंगे मॉडल संस्कृति महाविद्यालय
इतना ही नहीं, हरियाणा के हर जिले में एक महाविद्यालय को चुना गया है, जिसे मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा. सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा बजट 2025-26 के भाषण में शिक्षा को लेकर जितने भी ऐलान हुए थे, उन सभी योजनाओं को तीव्र गति से शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. 

The first stable theatre in Rimini is documented since, when the city council decided on the transformation of the Arengo's main hall into a large theatre hall, hosting shows of amateur dramatics companies and the young Carlo Goldoni, who was studying philosophy in the city at that time. This unique construction will give your children the memories of their best fun.

Related Articles

Back to top button