मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बहादुरगढ़ में सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों को सावित्री बाई फुले की जन्म जयंती की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं
उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमारी सरकार नॉन-स्टॉप काम कर रही है. हमारी सरकार ने बेटियों के लिए शिक्षा फ्री की है और उनके लिए 33 महाविद्यालय व 33 नए महिला थाने खोले हैं. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मंत्र के साथ और बीमा सखी, ड्रोन दीदी जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है