हरियाणा के खाटू श्याम भक्तो को मिली बड़ी सौगात, एयर टैक्सी से कर सकेंगे सफर

बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए हरियाणा सरकार जल्द ही एयर टैक्सी की सुविधा देने वाली हैं। एयर टैक्सी की सुविधा से भक्त जल्द ही खाटू श्याम जा सकेंगे। इससे उनकी समय की बचत होगी। कई बार श्रद्धालुओं की खाटू श्याम के दर्शन करने की इच्छा होती हैं, लेकिन उनके पास टाइम की कमी होती हैं। ऐसे में सरकार की यह योजना उन श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी होगी। 

हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जो श्रद्धालु एयर टैक्सी की सुविधा से खाटू श्याम जाना चाहते हैं हिसार से जा सकेंगे। आपको बता दे कि हरियाणा से प्रतिदिन हजारों लोग खाटू श्याम के लिए दर्शन करने के  लिए जाते हैं। फिलहाल यात्रियों को ट्रेन व बस से सफर करना पड़ता हैं। 

जहां पर ज्यादा समय लगने के कारण कई लोग खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए नहीं जा पाते हैं। एयर टैक्सी की सुविधा शुरू होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार का प्रयास हैं कि जल्द ही इसको प्रदेश के दूसरे शहरों से जोड़ा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि एयर टैक्सी की सुविधा को चालू करने के लिए कंपनियों से बातचीत चल रही हैं और जल्द ही इस योजना अमलीजामा पहना दिया जाएगा।

चंडीगढ़ से मिल रही लोगों को एयर टैक्सी की सुविधा 

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फिलहाल यात्रियों को चंडीगढ़ से अलग-अलग शहरों के लिए एयर टैक्सी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सरकार की योजना हैं कि जल्द ही एयर टैक्सी की सुविधा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद व हिसार से शुरू की जाए। 

इन शहरों से शुरू होने के बाद इसको प्रदेश के दूसरे शहरों से भी जोड़ा जाएगा, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार लोगों की राहत के लिए बड़ी योजनाएं बना रही हैं। इसमें एयर टैक्सी की सुविधा लोगों को बड़ी राहत देगी। इससे लोगों की समय की बचत होगी और यात्री तुरंत ही अपने गतंव्य के लिए पहुंच सकेंगे।

Related Articles

Back to top button