
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए रणदीप सुरजेवाला का नाम चल रहा है. इससे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने चुनौती खड़ी सकती है. हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर चर्चा छिड़ गई है. हालांकि, अब जो नया अपडेट सामने आ रहा है, उससे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. दरअसल, चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान के करीबी रणदीप सिंह सुरजेवाला को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर पार्टी चर्चा कर रही है.
दरअसल, हरियाणा कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष उदयभान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. उदयभान के जरिए संगठन की कमान कुछ हद तक हुड्डा के पास भी है. हालांकि, अब प्रेसिडेंट बदलने करने की चर्चाओं के बीच सूत्र बता रहे हैं कि रणदीप सुरजेवाला का नाम रेस में आगे चल रहा है, जिससे हुड्डा की पावर को चुनौती मिल रही है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला बनाम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लड़ाई
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में शून्य से डायरेक्ट पांच सीटें हासिल करना कांग्रेस के लिए बड़ी जीत थी, लेकिन फिर विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके पीछे की बड़ी वजह कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी मानी गई जो वरिष्ठ लीडर्स भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के बीच दिखी. राज्य में इस आंतरिक कलह की वजह कांग्रेस नेतृत्व भी काफी नाराज था.
राहुल गांधी ने भी हरियाणा में करीबी जीत को हार में तब्दील होते देख नाराजगी जताई थी. माना जाता है कि इसी गुटबाजी की वजह से कांग्रेस अभी तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नाम भी तय नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने पाया कि रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच चल रही अनबन और फिर उनके समर्थकों के बीच गुटबाजी की वजह से हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ.
कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला की लड़ाई खत्म?
हाल ही में देखा गया कि कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला कई बार मंच शेयर करते रहे और आपस में बातचीत भी करते दिखे. ऐसे में कयास लगने लगे कि दोनों के बीच चल रही कोल्ड वॉर अब खत्म हो रही है. चुनाव के दौरान भी देखा गया कि कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला प्रचार के दौरान साथ आ गए और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए चुनौती बन गए. सूत्रों की मानें तो हरियाणा में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई अब रणदीप सुरजेवाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच चल रही है.