‘हम डरते नहीं, दुश्मनों को दिखा दिया…’, ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, PAK को तगड़ा मैसेज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया कि भारत की प्रतिक्रिया त्वरित और सशक्त है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (19 सितंबर) को कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दुनिया को यह संदेश दिया है कि हमारा प्रतिकार कितना मजबूत हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिस समन्वय और साहस के साथ हमारी टीम ने काम किया, उसने साबित कर दिया कि जीत अब हमारे लिए कोई अपवाद नहीं बल्कि आदत बन चुकी है. यह आदत हमें हमेशा बनाए रखनी होगी.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आजादी के बाद से ही भारत को अपने पड़ोसियों के मामले में भाग्यशाली परिस्थितियां नहीं मिलीं. हमेशा चुनौतियां सामने आईं, लेकिन भारतवासियों की यही खासियत है कि हमने इन चुनौतियों को भाग्य मानकर स्वीकार नहीं किया, बल्कि कड़ी मेहनत और संकल्प से अपनी नियति खुद गढ़ी. 

6-7 मई की रात भारत ने लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर

6-7 मई की दरमियानी रात भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस अभियान में दुश्मनों को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बेहतरीन रणनीति, साहस और समन्वय का प्रदर्शन किया. इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया कि भारत का प्रतिकार न केवल त्वरित है बल्कि इतना सशक्त भी है कि दुश्मन को स्पष्ट संदेश जाए कि भारत की जीत अब अपवाद नहीं, बल्कि उसकी आदत बन चुकी है.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी रिश्ते खत्म कर लिए थे. यहां तक कि भारत ने पाकिस्तान जाने वाले सिंधु नदी के पानी को भी रोक दिया था. इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को इस आतंकी घटना का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था और पीओके में मौजूद 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. 

Alameda ctc transportation expenditure plan for healthcare. Not sure if i really need to transfer content, need aliasing… Thanks in advance. He was an artist and member of the Polish Academy of Literature. At night you will find a very festive atmosphere especially in major cities with people heading out after breaking their fast to coffee shops, sporting clubs or big hotels.

Related Articles

Back to top button