
जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुझे सीएम भजनलाल की जाति पर शक है. मैंने उनका हलफनामा मंगवाया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार (17 अगस्त) को जोधपुर पहुंचे. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सीधा हमला बोल दिया. बेनीवाल ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री की जाति पर शक है. मैंने उनका हलफनामा मंगवाया है, उसे पढ़ने के बाद मैं जल्द ही उनकी जाति का खुलासा करूंगा.
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हाल ही में जोधपुर यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम को जोजरी नदी पर कोई ठोस घोषणा करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
‘जोजरी नदी पर कांग्रेस-बीजेपी ने नहीं उठाया कदम’
हनुमान बेनीवाल ने जोजरी नदी में गिर रहे केमिकल युक्त पानी को लेकर राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि “जोजरी नदी के जहरीले पानी से क्षेत्र में बीमारियां फैल रही हैं और जमीन खराब हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों सरकारों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. विपक्ष का असली काम आज आरएलपी कर रही है. आरएलपी का जवान ही जनता की लड़ाई लड़ रहा है.”
बिहार चुनाव पर क्या कहा?
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और वोट चोरी के खिलाफ पहले भी आवाज उठा चुके हैं. “अगर मुझे बिहार चुनाव में प्रचार के लिए बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा, लेकिन अगर नहीं बुलाया गया तो वैसे भी मैं फ्री नहीं हूं.”
How could a company that invented the smartphone, the first app store OVI, first internet phone, introduced touchscreens two years prior to Apple and made cameras an important feature to phones lose almost every market segment in mobile telecommunication? When impulse noise blanker 18 is activated, the flow of processed radio signals to signal processing and amplifying unit 16 is interrupted.