
सीएम मोहन यादव ने स्पेन के मैड्रिड में ‘इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी और टेक्सटाइल सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव निवेशकों को लुभाने के लिए स्पेन के दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार (16 जुलाई) को कहा कि अगर आप भारत के किसी और राज्य में भी उद्योग स्थापित करते हैं तो भी आपको मध्य प्रदेश की आवश्यकता पड़ेगी. मध्य प्रदेश हाईवे, रेल, हवाई मार्ग से सीधा जुड़ा है. प्रदेश सभी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ने वाला राज्य बना है.
सीएम डॉ. यादव स्पेन के मैड्रिड में आयोजित ‘इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए कहा कि यह राज्य देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान में अहम भूमिका निभाता है. प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, एग्री बेस्ड इंडस्ट्री और टेक्सटाइल सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं. राज्य सभी सेक्टर में निवेशकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने की क्षमता रखता है.
इस कार्यक्रम में उन्होंने निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के आमंत्रित किया. इस दौरान मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म भी दिखाई गई. कार्यक्रम में प्रदेश के अधिकारियों ने भी निवेशकों को कई अहम जानकारियां दीं. सीएम मोहन यादव यहां 19 जुलाई तक मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर दौरे पर हैं.
भारत और स्पेन दो प्राचीन सभ्यताएं- मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत और स्पेन दो प्राचीन सभ्यताएं हैं. दोनों देशों ने नैतिक मूल्यों के आधार पर संस्कृति को आगे बढ़ाया. एक प्रकार से दोनों भाई-भाई हैं. भारत प्रकृति से प्रेम करने वाला देश है. तकनीक के क्षेत्र में स्पेन की भी अलग पहचान है. मध्य प्रदेश में खनिज, पर्यटन, उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं. भारत में एमपी टूरिज्म सबसे तेजी बढ़ रहा है. आप लोग मध्य प्रदेश के जुड़िए. केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश को कई तरह की छूट मिल रही हैं. मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है.
उन्होंने कहा कि स्पेन ने फुटबॉल से भी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है. हमारे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई जा रही है और नई मेडिकल डिवाइस कंपनियां स्थापित हो रही हैं. इससे प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है. स्पेन आर्थिक व्यापार के मामले में भारत का छठा सबसे बड़ा साझेदार है. स्पेन के साथ 9.32 बिलियन डॉलर का व्यापार हो रहा है. आपके द्वारा बढ़ाया हर एक कदम व्यापार की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा. मध्य प्रदेश को भरपूर भू-संपदा उपलब्ध है, जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल करने से अपार संभावनाएं बनेंगी. मध्य प्रदेश लॉजिस्टिक सेक्टर में अग्रणी बनने के लिए कार्य कर रहा है.
स्पेन की यात्रा विकास और समृद्धि की दृष्टि से महत्वपूर्ण: सीपीआर खाड़े
सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने स्वागत भाषण में कहा कि स्पेन में आप सभी का स्वागत करना मेरा सौभाग्य है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. स्पेन की यात्रा न केवल सांस्कृतिक, बल्कि विकास और समृद्धि की दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध होगी.
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. भारत और स्पेन के मध्य मौजूदा समय में 5.93 बिलियन डॉलर का निर्यात है. अभी भारत में स्पेन की 2 और स्पेन में 20 भारतीय कंपनियां संचालित हैं. आर्गेनिक कैमिकल, इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. मध्य प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यह निवेश बढ़ाने के संकल्प के साथ बढ़ रहा है. वन क्षेत्र में मध्य प्रदेश नंबर शीर्ष स्थान पर है. इंदौर स्वच्छता के लिए विश्वस्तर पर पहचान बना चुका है. मध्य प्रदेश हीरा, चूना पत्थर और अन्य अयस्क का प्रमुख उत्पादक है.
‘ऑटो, आईटी और फॉर्मा सहित कई सेक्टर्स में निवेश की संभावनाएं’
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की 47 प्रतिशत आबादी वर्किंग पॉपुलेशन है. प्रदेश में वर्क लाइफ बैलेंस देखने को मिलता है. प्रदेश में बिजली और पानी की कोई कमी नहीं है. प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा को लगातार बढ़ा रहा है. 550 गीगा वॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है. राज्य में 55 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं. रोजगारपरक कोर्स कॉलेजों में संचालित किए जा रहे हैं. फूड प्रोसेसिंग में मध्य प्रदेश अव्वल है.
उन्होंने कहा कि ऑटो, आईटी और फॉर्मा सहित कई सेक्टर्स में निवेश की संभावनाएं हैं. प्रदेश की नई उद्योग केंद्रित नीतियां देश में सबसे अच्छी हैं. उद्योगपतियों को यहां 40 प्रतिशत तक निवेश प्रोत्साहन मिलेगा. औद्योगिक श्रमिकों के लिए आवास निर्माण पर कार्य जारी है. प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सुविधा मिल रही है. कोई भी निवेशक 30 दिन में उद्योग शुरू कर सकता है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है. बाबई मोहासा में नवकरणीय ऊर्जा के लिए बड़ा औद्योगिक केंद्र विकसित हो रहा है. प्रदेश उद्योग एवं निवेश केंद्रित एक जिम्मेदार राज्य बन चुका है.
टूरिज्म के लिए एमपी में बहुत कुछ- प्रमुख सचिव शुक्ला
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश इतिहास और विरासत की भूमि है. मध्य प्रदेश में विरासत से जुड़े पर्यटन और धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. खजुराहो, मांडू, ओरछा सहित अनेक ऐतिहासिक स्थल प्रदेश में हैं. प्रदेश वन संपदा से समृद्ध है, राज्य में 12 नेशनल पार्क हैं. मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट और चीता स्टेट का दर्जा प्राप्त है. नर्मदा प्रदेश की जीवनदायिनी नदी है. पचमढ़ी प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यकाल में भोपाल के पास रातापानी और ग्वालियर में माधव पार्क को नेशनल पार्क का दर्जा मिला है. ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य को समर्पित धाम का निर्माण किया जा रहा है. प्रदेश में समृद्ध जनताजीय संस्कृति है. यहां जनजातीय समुदाय की 7 जातियां निवास करती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 नए स्थानों को पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत के रूप में विकसित किया जा रहा है. उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है. प्रदेश में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में नवाचार किए जा रहे हैं. पर्यटकों के लिए होम स्टे की व्यवस्था की गई है. यहां योग सेंटर भी बनाए गए हैं. प्रदेश की नई नीतियों में टूरिज्म सेक्टर में होटल शुरू करने वाले व्यवसायियों को सहूलियतें प्रदान की जा रही हैं. हम टूरिज्म सेक्टर में 10 से 15 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाले बड़े निवेशकों का भी स्वागत करते हैं. साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ का आयोजन होगा. इसके लिए आप सभी आमंत्रित हैं. मध्य प्रदेश में पंचायत, स्त्री और लापता लेडीज जैसी फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग हो चुकी है. प्रदेश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए आ रहे हैं. प्रदेश विदेशी टूरिस्ट्स के लिए अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है. प्रदेश में लगभग 1000 होम स्टे तैयार हो चुके हैं.
निवेशकों के लिए प्लग एंड प्ले फैसिलिटी- एसीएस दुबे
अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने कहा कि मध्य प्रदेश में रोज 700 मिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हैं. यह देश में सर्वाधिक हैं. प्रदेश के 5.5 मिलियन आईटी प्रोफेशनल देश-विदेश में कार्य कर रहे हैं. प्रदेश आईटी जैसे वाइब्रेंट सेक्टर के लिए देश का सबसे अच्छा स्थान है. भोपाल और इंदौर में आईटी सेक्टर का सर्वाधिक निवेश मिल रहा है. प्रदेश के 15 प्रतिशत टेक प्रोफेशनल टीयर-1 सिटी में कार्यरत हैं. प्रदेश में निवेशकों के लिए प्लग एंड प्ले फैसिलिटी उपलब्ध कराई जा रही है. भोपाल और इंदौर में देश के कई बड़े शहरों से कम प्रदूषण है. राज्य सरकार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों, दोनों के लिए कल्याणकारी नीतियां तैयार की हैं. प्रदेश में 15 आईटी पार्क, 50 से अधिक आईटी कंपनी, प्रदेश में आईआईटी, ट्रिपल आईटी और एम्स हैं. प्रदेश सभी उद्योगों को ग्रीन एनर्जी सप्लाई करने के लिए समक्ष है. प्रदेश ड्रोन तकनीक आधुनिक आधारित सुविधाएं प्रदान करने पहला प्रदेश बनेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र की सेमीकंडक्टर पॉलिसी का पूरा लाभ आईटी सेक्टर के निवेशकों को दिया जा रहा है. प्रदेश के छोटे शहरों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, जो बेंगलुरु, अहमदाबाद जैसे शहरों से सस्ते हैं. प्रदेश में आईटी सेक्टर के इन्वेस्टर्स को उद्योग स्थापित करने पर बड़े पैमाने पर सब्सिडी प्रदान कर रहा है. एंटी ड्रोन पॉलिसी के अंतर्गत हम ड्रोन इनेबल सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं. आईटी सेक्टर में 10 मिलियन निवेश करने पर राज्य सरकार 4.5 मिलियन सब्सिडी के रूप में वापस दे रही है. मध्य प्रदेश टूरिज्म और कल्चर के साथ आईटी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. प्रदेश सरकार निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के अध्यक्ष जुआन इग्नासियो एंत्रेकानालेस ने कहा कि यह काउंसिल भारत और स्पेन के मध्य बिजनेस सहित विभिन्न क्षेत्रों सहयोग प्रदान करती है. स्पेन , भारत और मध्य प्रदेश के साथ व्यापार के अवसरों को आगे बढ़ाना चाहता है.