
सोनीपत में आग की शुरुआत फैक्ट्रियों के निचले हिस्से में हुई, जो तेजी से फैल गई। प्लॉट 106 और 107 की फैक्ट्रियों में तीसरी मंजिल पर कुछ मजदूर फंस गए हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को लगातार आग लगने से हुडक़ंप मच गया । सेक्टर-57 फेस-4 स्थित तीन फैक्ट्रियों में भयंकर आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लगातार दूसरे दिन आग लगने की घटना से औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आग लगने से फैक्टरी की छत पर आठ मजदूर फंस गए थे। अग्निशमन विभाग की टीम ने उन्हें मशक्कत से नीचे उतारा।
रविवार सुबह कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर-106 स्थित फुटवियर फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और साथ फुटवियर की दूसरी फैक्टरी नंबर 107 को भी चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैलती चली गई। साथ ही उनके पीछे स्थित प्लॉट नंबर 81 में मोबाइल पार्ट्स की फैक्टरी भी आग की चपेट में आ गई। फैक्टरी की तीसरी मंजिल पर सामान ले गए करीब आठ मजदूर भी आग में फंस गए। मामले की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग विकराल रूप धारण करने के चलते उस पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
दूसरी फैक्टरी की छत से सीढ़ी लगाकर निकाले मजदूर
फैक्टरी की छत पर आठ मजदूर फंस गए थे। नीच आग होने के चलते वह उतर नहीं पा रहे थे। वह छत पर इधर-उधर भाग गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद आग पर पाने के प्रबंध करने के साथ ही दूसरी फैक्टरी की छत पर सीढ़ी लगाकर फंसे आठ मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला।
दिल्ली समेत अन्य स्थानों से पहुंचे फायर टेंडर
आग पर काबू पाने के लिए दिल्ली समेत अन्य स्थानों से फायर टेंडर बुलाए गए हैं। सोनीपत के साथ ही रोहतक, झज्जर व दिल्ली के नरेला से फायर टेंडर आए है। 20 गाडिय़ां आग पर काबू पाने में लगी है। फुटवियर फैक्ट्रियों में रबड़ का सामान होने से आग पर काबू पाने मं परेशानी हो रही है।
एक दिन पहले चार फैक्टरी आई थी चपेट में
एक दिन पहले भी कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित फुटवियर फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई थी। आग ने साथ लगती तीन और फैक्टरी चपेट में ले ली थी। ओमकारा फुटवियर फैक्टरी की आग ने रॉयल पॉलीयुरेथेन, शिव चरण दास मसाले, दुर्गा कूलिंग सिस्टम को भी चपेट में लिया था। नौ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका था।