सुबह-सुबह सैर पर निकले सीएम धामी, पहले खुद चाय बनाई फिर सबको पिलाई, अब इंटरनेट पर छाई तस्वीरें

उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में सुबह सवेरे सीएम पुष्कर सिंह धामी का अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने चाय की दुकान पर खुद ही चाय बनाई. इस दौरान सीएम ने दुकान में मौजूद लोगों के बीच बैठ चाय की चुस्कियों के साथ सरकार के विकास योजनाओं पर चर्चा की

सीएम धामी ने बनाई चाय
भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में विधानसभा सत्र के समापन के बाद सीएम धामी जनता के बीच नजर आए. ऐसे में आज सीएम सुबह-सवेरे बिना लाव-लश्कर के भराड़ीसैंण में सैर करने निकले. इस मौके पर सीएम धामी, चंद्र सिंह नेगी की चाय की दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से बातें करने लगे

चाय की चुस्की लेते दिखे सीएम
फिर सीएम पुष्कर सिंह धामी बातों ही बातों में चाय बनाने लगे. इसके बाद वह चाय की चुस्की लेते दिखे. सीएम धामी ने विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. सोशल मीडिया पर सीएम धामी ने तस्वीरें शेयर की. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कल विधानसभा सत्र समापन के बाद भराड़ीसैंण में रह कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है

सीएम ने लिखा कि गैरसैंण, केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं बल्कि एक सुंदर संभावना से भरपूर पर्यटन स्थल भी है. यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है

Related Articles

Back to top button