सीएम सैनी से मिले पंजाबी कलाकार, प्रदेश में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया

पंजाबी फिल्म कलाकारों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाबी कलाकारों को हरियाणा में शूटिंग करने के लिए आमंत्रित भी किया। पंजाबी कलाकारों से मुलाकात की तस्वीर और बातचीत का अनुभव मुख्यमंत्री सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया हैं।

मुख्यमंत्री सैनी ने पंजाबी कलाकारों के साथ पंजाब व हरियाणा की संस्कृति और कला पर गहनता से चर्चा की। अपने एक्स हैंडल पर सीएम ने लिखा कि मुख्यमंत्री आवास पर पधारे पंजाबी फिल्म कलाकारों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर पंजाबी और हरियाणवी संस्कृति की फिल्मों को प्रदेश में और प्रोत्साहन मिले। इसको लेकर उपस्थित कलाकारों से सार्थक संवाद हुआ।

सीएम ने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में पंजाबी और हरियाणवी कलाकारों का आपसी सौहार्द, प्रेम और हमारी स्वर्णिम संस्कृति फिल्म के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी और सामाजिक सद्भाव का संदेश देगी।

Related Articles

Back to top button