
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से सैनी समाज में भारी रोष फैल गया है। बुधवार को सैनी सभा के जिलाध्यक्ष जयभगवान सैनी और नगर परिषद वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलदेव सैनी ने शहर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत सौंपी।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि 1-2 दिन पूर्व अशोक हुड्डा के नाम से बनाई गई फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। साथ ही, एक वीडियो में आरोपी को हथियार लहराते और गोली चलाते हुए दिखाया गया है, जिससे समाज में भय और अशांति का माहौल बना है। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि यह हरकत न केवल मुख्यमंत्री का, बल्कि पूरे प्रदेशवासियों का अपमान है। संवाद