
1984 में हुए सिख विरोध दंगों में हरियाणा के जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, उनके परिवार के सदस्यों को हरियाणा सरकार सरकारी नौकरी देगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन से की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सदन में एलान किया कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में हरियाणा के जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों को सरकार नौकरी देगी। ऐसे में प्रदेश के 121 परिवार को सदस्यों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
सिख विरोधी दंगों के दौरान हरियाणा के 121 लोगों की मृत्यु हुई थी। इन सभी 121 परिवारों के वर्तमान सदस्य को उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में हरियाणा में 20 गुरुद्वारे, 221 मकान, 154 दुकानों, 57 फैक्टरी, 3 रेल डिब्बों और 85 वाहनों को जला दिया गया था।



