सीएम विष्णुदेव साय आज इस जिले के दौरे पर, खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( CM Vishnu Deo Sai Tour ) आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन में शामिल होंगे। यह महासम्मेलन कोनपारा गांव में आयोजित किया गया है, जिसमें समाज के विभिन्न प्रतिनिधि, नेता और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक – खड़िया समाज महासम्मेलन में शामिल होंगे और समाज के लोगों से संवाद करेंगे। महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य  समाज की सामाजिक और आर्थिक उन्नति को लेकर चर्चा, विकास कार्यों की समीक्षा और नई योजनाओं पर विचार-विमर्श।

यह महासम्मेलन खड़िया समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें समुदाय की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर चर्चाएं की जाएंगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( CM Vishnu Deo Sai Tour ) इस मौके पर सरकार द्वारा आदिवासी समाज के लिए किए जा रहे विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

Related Articles

Back to top button