सीएम रेखा ने डीयू स्पेशल बसों को दिखाई हरी झंडी, छात्रों को लेकर मेट्रो ने भी दिए संकेत

दिल्ली विश्वविद्यालय में आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यूनिवर्सिटी स्पेशल बसों को हरी झंडी दी। यह 25 इलेक्ट्रिक बसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, इनमें संगीत की धुनें भी छात्रों को सुनाई देंगी। लंबे समय से यह यू स्पेशल बसों की सुविधा बंद थी। हर साल छात्र संगठन इन्हें दुबारा शुरू करने की मांग करते हैं। यह कॉलेज के समय के अनुसार चलेंगी। वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि मेट्रो रियायती पास सुविधा भी छात्रों को मिल सकती है, सरकार इस पर भी काम कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री बस में सफर कर अपने कॉलेज दौलत राम पहुंची। बस में उन्होंने ने गिटार की धुनों पर खूब गुनगुनाते हुए अपने कॉलेज समय मे यूनिवर्सिटी बस सफर को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात चीत भी की।

I am about as far left as you can get, and think that the political discussion has a place on your blog…but this guy is just a tool! The LSC did not actually receive the report until mid September. The steps to use this tool are explained in the tutorial given below.

Related Articles

Back to top button