
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने वजीराबाद स्थित साहिबी नदी, जो नजफगढ़ नाले के नाम से भी जाना जाता है, उसका निरीक्षण किया. इस दौरान LG वी.के. सक्सेना और जल मंत्री प्रवेश वर्मा भी थे.
दिल्ली की नई सरकार बनते ही यमुना की सफाई जारी है. अब इसी के तहत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार (10 अप्रैल) को यमुना सफाई अभियान से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने वजीराबाद स्थित नजफगढ़ नाले के नाम से प्रसिद्ध साहिबी नदी के किनारे ‘रिवरफ्रंट’ परियोजना शुरू करने की घोषणा की. इस दौरान उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा भी उनके साथ मौजूद थे.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की 50 एकड़ भूमि का दौरा किया और बताया कि यह क्षेत्र अब एक भव्य सार्वजनिक पार्क में बदला जाएगा. उन्होंने कहा, “यह जमीन सालों से उपेक्षित रही है, लेकिन अब इसे एक हरा-भरा और सुलभ हरित क्षेत्र बनाया जाएगा.”
22 प्रमुख नालों की चल रही है सफाई- रेखा गुप्ता
इस रिवरफ्रंट परियोजना के तहत साहिबी नदी के किनारे सौंदर्यीकरण और नागरिकों के लिए नए अवकाश स्थल विकसित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने वजीराबाद, बारापुला, सुनहरी पुल और कुशक नालों में गाद हटाने के कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 22 प्रमुख नालों की सफाई चल रही है ताकि इनसे निकलने वाला उपचारित पानी यमुना में प्रवेश करने से पहले मानकों पर खरा उतर सके.
रेखा गुप्ता ने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली एक स्वच्छ, सुरक्षित और जलभराव रहित शहर बने. इसके लिए सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं.”
AAP ने AC वाले ऑफिस में बैठ कर लिए फैसले- CM
सीएम ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने नालों की जमीनी हकीकत पर ध्यान नहीं दिया और AC वाले ऑफिस में बैठे-बैठे फैसले लिए. वहीं उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार काम की जमीनी स्तर पर निगरानी कर रही है और नालों के किनारे पहुंचकर खुद हालात का जायजा ले रही है.”
फिलहाल नजफगढ़ और शाहदरा समेत 22 बड़े नालों में गाद निकालने का काम तेजी से जारी है.