सीएम योगी के मार्गदर्शन में और बेहतर करेंगे स्वच्छता रैंकिंग : मेयर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने लोकार्पण और शिलान्यास की विकास परियोजनाओं और स्वच्छ सर्वेक्षण में हासिल उपलब्धि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीएम के मार्गदर्शन में गोरखपुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में अगले वर्ष की रैंकिंग को और उत्कृष्ट करने को संकल्पित हैं।

इन परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया लोकार्पण
-सीएंडडीएस यूनिट 42 राज्य वित्त से 2.55 करोड़ से अमवा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर
-सीएंडडीएस यूनिट 14 द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी योजना में निगम परिसर में 2.05 करोड़ रुपये से बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी
-उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में 35.42 करोड़ रुपये से रामगढ़झील सौंदर्यीकरण परियोजना फेज 2 के तहत 1700 मीटर लंबाई में विकसित ताल फ्रंट/नया सवेरा

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
-उपवन योजना के तहत 4.95 करोड़ रुपये की लागत से दो पार्कों का निर्माण
-15.74 करोड़ रुपये की लागत से नव सृजित वार्डों में सड़क, नाली, नाला का निर्माण
-3 करोड़ रुपये की लागत से नव सृजित वार्डों में 7 पार्कों का निर्माण
-सुथनी के वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर में 4.85 करोड़ रुपये से एडमिन ब्लॉक का निर्माण
-सुथनी के वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर में 12.09 करोड़ रुपये से आंतरिक सड़कें, नाला-सीवर का कार्य
-राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 21.20 करोड़ रुपये से जोनल कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर और रानीडीहा का निर्माण कार्य
-26.80 करोड़ रुपये से नेहरु पार्क (लालडिग्गी) का सौंदर्यीकरण कार्य
-मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 24.40 करोड़ रुपये से वर्किंग वुमेन हॉस्टल और को वर्किंग स्पेस का निर्माण
-12.148 करोड़ रुपये की लागत से नकहा ओवरब्रिज मुख्य मार्ग से रामजानकी नगर चौराहा होते हुए हड़हवा फाटक रोड तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सृदृढीकरण का कार्य
-मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना के तहत 60.52 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली निर्माण

Related Articles

Back to top button