
आगरा के ककुआ और भांडई में बन रही टाउनशिप में जल्द घर का तोहफा मिलेगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख तय कर दी गई है। इसके बाद पंजीकरण खोले जाएंगे। दुर्बल से लेकर मध्यम और उच्च आय वर्ग के लिए 4087 प्लॉट यहां मिलेंगे।
आगरा के ककुआ और भांडई में आकार ले रही नई टाउनशिप अटल पुरम की लॉन्चिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। शासन ने अगस्त में इसका समय तय किया है। आगरा विकास प्राधिकरण को अगले दो महीने में रेरा रजिस्ट्रेशन, पहले चरण की डिजाइन व अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
ग्वालियर हाईवे रोड के पास ककुआ और भांडई में एडीए 138 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना नई टाउनशिप अटल पुरम विकसित कर रहा है। पहले चरण की लॉन्चिंग के लिए 15 अगस्त तक समय सीमा तय की गई है। पहले चरण में तीन सेक्टर विकसित होंगे। जिनमें दुर्बल, अल्प व मध्यम आय वर्ग से लेकर व्यावसायिक प्लॉट तक की बुकिंग होगी।
एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल पुरम की लॉन्चिंग करेंगे। पहले चरण में करीब एक हजार यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। आवासीय प्लॉट की कीमत 25 से 30 और व्यावसायिक प्लॉट की कीमत 30 से 35 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है।
योजना की लॉन्चिंग के समय कीमतों में आंशिक परिवर्तन हो सकता है। एडीए ने ककुआ और भांडई में जमीन की खरीद पर 700 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। इस टाउनशिप को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। शासन से लॉन्चिंग की हरी झंडी मिलने के बाद एडीए योजना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है।