सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘फेसबुक’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चितबड़ागांव मंडल के अध्यक्ष मोती चंद्र गुप्त की तहरीर पर चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के पलिगरा गांव निवासी संजय भारती के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि संजय भारती ने ‘फेसबुक’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और धमकी दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संजय भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सीएम योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बता दें कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला था। दरअसल सीएम योगी को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही उसने फेसबुक पर महाकुंभ को भी नहीं होने देने को लेकर भड़काऊ पोस्ट लिखा था। इसके बाद यूपी पुलिस ने एक्शन लेते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दरअसल आरोपी युवक ने फेसबुक पर लिखा था कि “हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं। मुसलमानों जिहाद करो। ये 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा।”

फेसबुक पर की थी विवादित टिप्पणी

इस मामले  के सामने आने के बाद बरेली के विश्व हिंदू परिषद के नेता केके शंखधार ने फेसबुक पर आरोपी के पोस्ट को एडीजी बरेली और यूपी पुलिस को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस जानकारी के सामने आने के बाद यूपी पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट हो गई। इसके बाद बरेली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी ने महाकुंभ और राम मंदिर को तहस-नहस करने की धमकी दी थी। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की भी धमकी दी थी। इसके अलावा आरोपी ने लव जिहाद में लड़कियों को उठा ले जाने की भी धमकी दी थी।

Related Articles

Back to top button