सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

बैठक में सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाने समेत कई प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है। उद्योग समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाने समेत कई प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है। उद्योग समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी शामिल होंगे। बैठक मंगलवार की शाम चार बजे होगी।

27 जिलों में 10 अगस्त से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
 प्रदेश के 27 जिलों में 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलेगा। इस दौरान सभी को दवाएं खिलाई जाएंगी। लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में प्रार्थनासभा में फाइलेरिया एवं एमडीएम अभियान के संबंध में बताया जाएगा। अभियान को लेकर सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) और विभिन्न इंटर कॉलेजों के शिक्षकों ने अपना सहयोग देने का संकल्प लिया। राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ एके चौधरी ने बताया कि जागरूकता से ही अभियान सफल होगा।

पीएम-अजय योजना में ग्राम पंचायतें होंगी कार्यदायी संस्था
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के कामों के लिए यूपी सिडको के स्थान पर ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जिन गांवों में इस योजना के काम अभी शेष हैं, वहां ग्राम पंचायतें उन कामों को करा सकती हैं। योजना के तहत अनुसूचित जाति बहुल ग्रामों में विभिन्न विकास कार्य कराए जाते हैं। अभी तक यूपी सिडको कार्यदायी संस्था के रूप में नामित थी, लेकिन अपेक्षित प्रगति न होने के कारण ग्राम पंचायतों से काम कराए जाने का फैसला किया गया।

Related Articles

Back to top button