सीएम भजनलाल शर्मा की आज जयपुर में एहम बैठक, नवीकरणीय ऊर्जा और आपराधिक कानूनों पर होगी चर्चा

नवीकरणीय ऊर्जा पर आज क्षेत्रीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शामिल होंगे. यह बैठक भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है और इसमें कई राज्यों के ऊर्जा मंत्री और विभाग के उच्च अधिकारी भाग लेंगे. इसके अलावा राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानूनों पर समीक्षा बैठक आज होगी, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन सचिवालय की कमेटी रूम में सुबह 11 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्य में आपराधिक कानूनों की स्थिति पर चर्चा होगी और राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यू आर साहू, एसीएस गृह आनंद कुमार, डीजी इंटेलिजेंस, डीजी जेल, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अभियोजन निदेशक और एफएसएल निदेशक भी उपस्थित रहेंगे

Related Articles

Back to top button