
राजस्थान में CM भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच सियासी टकराव जारी है. गहलोत ने योजनाएं रोकने का आरोप लगाया, तो भजनलाल ने जवाब में आंकड़े गिनाए। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने अब सीएम भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखी है.
इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी सरकार में शुरू कराए गए विकास कार्यों को रोके जाने और योजनाओं की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया है. सीएम भजनलाल शर्मा से राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराए जाने का भी आरोप लगाया है और इस मामले में उनसे दखल दिए जाने और उचित फैसला लेने की अपील की है. इस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से उन पर पलटवार किया है.
‘हमारे डेढ़ साल उनके 5 साल पर भारी न पड़ें’ – भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक कार्यक्रम में बिजली सप्लाई का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह आरोप लगाते हैं कि बिजली नहीं आ रही है, लेकिन कभी यह नहीं बताते कि बिजली कहां नहीं आ रही. गलत बयानी करने से पहले उन्हें आंकड़ों को देखना चाहिए. रिकॉर्ड को चेक करना चाहिए.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत को देखना चाहिए कि उनके 5 साल के कार्यकाल में बिजली का कितना उत्पादन हुआ और कितने कनेक्शन दिए गए. यह भी देखना चाहिए कि हमारे डेढ़ साल के राज्य में कितना उत्पादन हुआ और कनेक्शन दिए गए. अगर हमारे डेढ़ साल उनके 5 साल पर भारी न पड़े, तब वह सवाल उठा सकते हैं.
दो बड़े नेताओं के बीच जुबानी जंग
राज्य में सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच आरोप प्रत्यारोप की शिकायत पिछले दो हफ्तों से लगातार जारी है. दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं और सियासी हमले करते हैं. राज्य के दो बड़े नेताओं के बीच यह जुबानी जंग लोगों में चर्चा का सबब बनी हुई है.