सीएम भजनलाल ने अन्तररराष्ट्रीय महिला दिवस पर कर दी है ये बड़ी घोषणा, इस योजना में अब मिलेगी ज्यादा राशि

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अन्तररराष्ट्रीय महिला दिवस पर माध्यम से गरीब परिवारों की बालिकाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंंने अब बड़ी सौगात दी है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने आज बिड़ला सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर दिए जा रहे एक लाख रुपए के सेविंग बॉन्ड की राशि को बढ़ाने का ऐलान कर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने अब इस राशि को बढ़ाकर एक लाख 50 हजार रुपए करने की घोषणा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि यह दिन मातृशक्ति के योगदान को सम्मान देने का अवसर तथा हर क्षेत्र में महिलाओं की शानदार उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है। 

सीएम भजनलाल ने कहा कि हर बच्चे के लिए उसकी मां ही प्रथम गुरु होती है तथा व्यक्ति को सुशिक्षित एवं सभ्य बनाने में नारी का बहुत बड़ा योगदान होता है। हमारी संस्कृति में नारी को हमेशा सम्मान दिया गया है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि जहां नारी की पूजा की जाती है वहां देवता निवास करते हैं।

Related Articles

Back to top button