राजस्थान की राजनीति में हलचल लगातार जारी है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर सीएम भजनलाल शर्मा को अशुभ बताया है। बेनीवाल ने कहा कि जब भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ हैं तो उत्तर प्रदेश के लिए कैसे शुभ हो सकते हैं। राजस्थान में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मानो पीछे ही पड़े हैं। बेनीवाल भजनलाल को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। प्रयागराज महाकुंभ में अग्निकांड के बाद बेनीवाल ने इस हादसे से भी भजनलाल को जोड़ दिया। बता दें कि सांसद बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जब भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ हैं, तो उत्तर प्रदेश के लिए कैसे शुभ हो सकते हैं। इससे पहले भी बेनीवाल ने भजनलाल को राजस्थान के लिए अशुभ बताया था। इधर, बीजेपी बेनीवाल के बयान पर भड़क गई है।
जहां-जहां पर पैर पड़े भजन के, वहां-वहां बंटाधार’
दरअसल, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में गए थे। जहां उन्होंने स्नान भी किया। इस दौरान शाम को वहां अग्निकांड हुआ। इसको सीएम से जोड़ते हुए बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए बड़ा हमला किया। उन्होंने लिखा, जहां-जहां पर पैर पड़े भजन के, वहां-वहां बंटाधार। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई शिविरों में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसे संयोग कहे या दुर्योग, क्योंकि हम पहले ही कह चुके हैं कि भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ है, तो उत्तर प्रदेश के लिए कैसे शुभ हो सकते हैं? बेनीवाल के इस बयान से जमकर सियासी हलचल मच गई है।
महाकुंभ में आग से पंडाल जले
बताते चलें, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित हो रहा है। इस दौरान रविवार शाम गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इससे करीब 50 पंडाल जल गए। हालांकि, इस हादसे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट होने से मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान मेला क्षेत्र में 100 वर्ग मीटर से भी अधिक एरिया में आग फैल गई और करीब 30 फीट ऊंची लपटें दिखाई देने लगी।