
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को रोहेड़ा गांव में शहीद लांस नायक नरेंद्र संधु के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया।
सैनिक नरेंद्र सिंह संधु कुलगांव में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने गोली लगने के बावजूद आतंकियों को खत्म कर दिया। मुख्यमंत्री नरेंद्र सिंधु के पिता दलबीर सिंह सिंधू, माता रोशनी देवी,भाई वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, रामकुमार, धीरा, कर्म सिंह, विक्रम से मिले। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा ज्योति सैनी, अशोक कुमार गुर्जर, कमलेश ढांडा, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, भाजपा नेता अजीत चहल, मुनीष शर्मा मौजूद रहे। संवाद