सर्द रातों में पिछले कई दिनों से खुले आसमान के नीचे बीच सड़क पर बैठे किसानों की बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी। मामले को लटकाने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही।
इनर रिंग रोड जमीन वापसी को लेकर किसानों के प्रदर्शन से कई अधिकारियों की मुश्किल बढ़ सकती है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्हें किसानों की समस्या और मांगों से अवगत कराया। इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। कहा कि एक साल पहले ही उन्होंने समाधान कराने के दे दिए थे निर्देश।
एक लेन कर दी बंद
रहनकलां व रायपुर के भूमि अधिग्रहण प्रभावित किसान इनर रिंग रोड पर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इनर रिंग रोड की एक लेन पर कब्जा कर लिया है। क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने किसानों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई। किसानों का पक्ष सुन मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई।
अधिकारियों पर होगी सख्ती
कहा कि एक साल पहले सर्किट हाउस में दिए निर्देशों का पालन नहीं करने पर आगरा के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। अधिकारियों की लेट लतीफी से ये मामला अटका है। साथ ही सीएम ने किसानों को जमीन वापसी के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव के माध्यम से घोषणा कराने आश्वासन दिया।
ये है पूरा मामला
पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसान अब 9वें दिन इसे समाप्त करेंगे। एक दर्जन गांव के लोग धरना में शामिल थे। बता दें, 2009 में भूमि अधिग्रहण करने के बाद आगरा विकास प्राधिकरण ने जमीन लेने के बाद किसानों को मुआवजा नहीं दिया। किसानों की 444 हेक्टेअर जमीन है। विरोध में किसानों ने इनर रिंग रोड पर आंदोलन शुरू कर दिया था।