कुंभ मेले में हरियाणा सरकार भी शामिल होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी सात फरवरी को कुंभ जाएंगे और आस्था के महासागर में डुबकी लगाएगी। यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से सीएम नायब सिंह सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण को आमंत्रण दिया गया है। अभी तक सिर्फ नायब सिंह सैनी और मंत्रिमंडल में शामिल उनके कुछ साथियों ने कुंभ में जाने की पुष्टि की है। सीएम सैनी ने बताया, महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उम्दा इंतजाम किए गए हैं। वहां किसी को परेशानी नहीं आएगी।