राजस्थान में नशे की तस्करी करते पकड़े गए दो पार्षद, 40 किलो डोडा पोस्त के साथ पुलिस ने धर-दबोचा

भारतमाला नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दोनों पार्षद दबोचे गए. इस थाना इलाके में दो दिन पहले भी एक तस्कर को अवैध तौर पर अफीम ले जाते गिरफ्तार किया गया था.  श्रीगंगानगर में 40 किलो अवैध डोडा पोस्ट की तस्करी के आरोप में 2 पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि जिले में धुर विरोधी पार्टी से राजनीति करने वाले दोनों पार्षद तस्करी के व्यापार में साझीदार हैं. जिले की राजियासर थाना पुलिस ने देर रात नाकाबंदी के दौरान इन दोनों को पकड़ा. भारतमाला नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दोनों पार्षद दबोचे गए. इस थाना इलाके में दो दिन पहले भी एक तस्कर को अवैध तौर पर अफीम ले जाते गिरफ्तार किया गया था. 

पीलीबंगा नगरपालिका में पार्षद हैं दोनों आरोपी

राजियासर थाना अधिकारी सतीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतमाला नेशनल हाइवे पर ऐटा के समीप नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान जोधपुर की तरफ से आती हुई एक गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो गाड़ी से 40 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की. आरोपी की पहचान पीलीबंगा नगरपालिका में पार्षद तोजिन्दर सिंह और पार्षद प्यारे लाल के तौर पर हुई. 

तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसीएस एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, तस्करी में उपयोग ली जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया है. अब राजियासर पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूरी कार्यवाही में राजियासर थाने के कॉन्स्टेबल आत्माराम कुलड़िया  की अहम भूमिका रही.

कांस्टेबल की मदद से तस्करी का मामला भी हुआ था उजागर

बता दें कि इन दिनों राजियासर पुलिस अवैध नशे के खिलाफ़ लगातार बड़ी कार्यवाही कर रही है. दो दिन पहले राजियासर पुलिस ने 22 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम सहित जोधपुर निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. इस मामले में थाना कांस्टेबल आत्माराम की अहम भूमिका भी सामने आई थी.

Related Articles

Back to top button