![](https://sadhnatv.com/wp-content/uploads/2025/02/475807257_925555583080807_3686780146493074162_n-780x470.jpg)
सीएम पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को वेलोड्रम में साइकिलिंग प्रतियोगिता में शिरकत कर सकते हैं। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने वेलोड्रम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सीएम के कार्यक्रम के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए का। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह वेलोड्रम पहुंचकर साइकिलिंग स्पर्धा देखेंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत देंगे। इसके बाद वह 46वीं वाहिनी पीएसी शूटिंग स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में सीडीओ मनीष कुमार, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, एसडीएम मनीष बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन देवेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।