सीएम की सुरक्षा में चूक मामले में तीन और कर्मचारी निलंबित, इनकी लापरवाही आई सामने

अनफिट जिप्सी से जंगल सफारी कराने पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में पीसीसीएफ (हॉफ) ने कार्रवाई करते हुए सीटीआर में स्टोर कीपर रहे तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

अनफिट जिप्सी से जंगल सफारी कराने पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में पीसीसीएफ (हॉफ) ने कार्रवाई करते हुए सीटीआर में स्टोर कीपर रहे तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। तीनों कर्मियों को अन्य वन प्रभागों से संबद्ध किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छह जुलाई को पार्क के ढेला व झिरना जोन में जंगल सफारी की थी। इसके बाद सामने आया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में जिस जिप्सी से सीएम को जंगल सफारी कराई गई उसकी फिटनेस पांच साल पहले खत्म हो गई थी। उजागर होने पर मामले ने तूल पकड़ा तो जिप्सी चालक उमर को निलंबित कर दिया गया।


पीसीसीएफ रंजन मिश्रा ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट पीसीसीएफ (हॉफ) को सौंपी। इसमें वर्तमान और पूर्व में स्टोर कीपर रहे पंकज मेंदोलिया, इरशाद, गजेंद्र सिंह मेहरा की लापरवाही सामने आई। सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि पीसीसीएफ (हॉफ) ने कार्रवाई करते हुए तीनों कर्मियों को निलंबित कर उन्हें अन्य वन प्रभागों में संबद्ध कर दिया है।

Related Articles

Back to top button