सिस्टम पर चोट कर सकता था सुधार नहीं लेकिन अब कर सकता हूं… पुराने दिनों पर बोले भगवंत मान

समिट में पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि पहले मैं टीवी शो में व्यंग्य कर सकता था लेकिन सिस्टम में कोई बदलाव नहीं कर सकता था. अब बदलाव आ गया कि मैं सिस्टम में बदलाव कर सकता हूं. इस दौरान उन्होंने हालिया कुणाल कामरा विवाद पर भी बात की व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे समिट के दूसरे दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शिरकत की. उन्होंने बुलडोजर एक्शन और नशाखोरी जैसे राज्य के तमाम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, पहले मैं टीवी शो में व्यंग्य कर सकता था लेकिन सिस्टम में कोई बदलाव नहीं कर सकता था. सिर्फ व्यंग्य कर सकता था. मगर अब बदलाव आ गया कि मैं अब सिस्टम में बदलाव कर सकता हूं. उन्होंने हालिया कुणाल कामरा विवाद पर भी अपनी बात रखी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, व्यंग्य ऐसा है जिस पर किया जाए उसे भी मजा आए. बात पर्सनल नहीं की जानी चाहिए. देश में आज पेशेंस की कमी हो गई है. कुछ भी होता है तो लोगों की भावनाएं भड़क जाती हैं. 20 साल पहले शायद लोगों में भावनाएं नहीं होती थीं. पहले भी लोग कई लोगों की मिमिक्री किया करते थे. अब छोटी सी बात पर भी झगड़ा हो जाता है. कॉमेडी को कॉमेडी की तरह लो

अब टीवी ने परिवार तोड़ दिया है

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, भारत का परिवार सामाजिक है. पहले परिवार बैठकर टीवी देखता था लेकिन अब टीवी ने परिवार तोड़ दिया है. जिस तरह के कटेंट आ रहे हैं, वो नहीं आना चाहिए. निर्माताओं को इस तरह के कंटेंट को इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. सीएम मान ने पंजाब में बुलडोजर एक्शन के मुद्दे पर भी बात की

बुलडोजर एक्शन पर क्या बोले सीएम?

उन्होंने कहा, हमने कोई अडॉप्ट नहीं किया है. हमने पंजाब में नशे के खिलाफ जंग शुरू की है. हमारा बॉर्डर स्टेट है तो नशे के सामान ज्यादातर बॉर्डर पार से आते हैं. कानून के मुताबिक जो ड्रग मनी से बनी बिल्डिंग हैं उसके खिलाफ हम एक्शन ले सकते हैं. ऐसे लोगों की बिल्डिंग हम गिरा सकते हैं. अदालतों में 20-20 साल केस चलते हैं. हमें नशे में शामिल लोगों को लेकर एक मैसेज तो देना पड़ेगा

Related Articles

Back to top button