
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने मोरनी में आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने नेचर कैंप थापली में एक इको कुटीर और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन किया। इसके बाद कालका से कलेसर नेचर ट्रैल पर ग्रुप को रवाना किया और त्रिफला वाटिका में पौधरोपण किया। इसके अलावा नवनिर्मित लाल मुनिया वन विश्रामगृह का उद्घाटन किया और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मोरनी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए कहा कि सरकार मोरनी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। यह पहल न केवल मोरनी में पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी, जिससे उनकी आय के साधन बढ़ेंगे। इस मौके पर मंत्री राव नरवीर सिंह, कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा, वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण और अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने हर्बल वाटिका और कालका से कलेसर तक ट्रैल के लिए पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।
विधायक शक्तिरानी शर्मा ने तीन अहम मांगें रखीं
कालका विधानसभा क्षेत्र की विधायक शक्तिरानी शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मोरनी क्षेत्र के विकास से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण मांगें उनके समक्ष रखीं। इनमें जेबीटी छात्रावास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बदलने, मोरनी में बस स्टैंड स्थापित करने तथा आईटीआई देने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करना शामिल है। इसके साथ ही कॉलेज बनाने की मांग भी की। वहीं विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने जल्द आधिकारिक तौर पर मौका करवाने का आश्वासन दिया।