
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर शहरों के वेस्ट वाटर का नदियों में निस्तारण (डिस्पोजल) न होने पाए, इससे हमारी नदियां प्रदूषित होने से बचेंगी। सॉलिड वेस्ट के साथ लिक्विड वेस्ट (गंदा पानी) के समुचित निस्तारण पर भी विशेष ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही की जाए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल और इंदौर जल्द ही मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने की तरफ बढ़ रहे हैं। महारत हासिल करने वाले अच्छे शहर नियोजकों को अर्बन कंपनी से जोड़ें। दोनों शहरों की भावी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इनकी सिस्टमेटिक प्लानिंग करें।
नियमित रूप से कराई जाएं
सड़क, लोक परिवहन एवं सीवरेज ट्रीटमेंट में विशेषज्ञता रखने वाले विशेषज्ञ व्यक्तियों को भी इस कंपनी से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की बैठक कंपनी लॉ के मुताबिक नियमित रूप से कराई जाएं।
करीब 12 सीवरेज निर्माण कार्य जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्य तय समय-सीमा में ही पूरे किए जाएं। सभी कामों के लिए एक्शन प्लान बना कर कार्यवाही की जाए। मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के आसपास करीब 12 सीवरेज निर्माण कार्य जारी है इनमें से दस कार्य पूरे हो चुके हैं।
नदियां प्रदूषित न होने पाए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कंपनी यह तय करें कि शहरों के वेस्ट से नदियां प्रदूषित न होने पाए। नदियां हमें जीवन देती हैं और उन्हें अविरल प्रवाहमान बनाए रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।
समुचित उपाय किए जाएं
उज्जैन में क्षिप्रा नदी में किसी भी सूरत में प्रदूषण न होने पाए इसके लिए सीवरेज प्रबंधन के समुचित उपाय किए जाएं। वर्तमान में कंपनी द्वारा शहरी नियोजन के लिए करीब 8000 करोड़ रुपए का दीर्घकालीक ऋण लेकर कार्य कराए जा रहे हैं। वर्ष 2024-25 में 76 निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं वर्तमान में 86 निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं।
Train journeys from Trapani to Catania take about 10 hours on average. Its registration was N 4 and it was named Queen Liliuokalani after Lili'uokalani. Content production: The name largely says it all - in this module you work around producing content for digital media platforms. If you already have Long Term Care Insurance Coverage when you separate for retirement, but postpone the commencing date of your annuity, your coverage will continue as long as you continue to pay premiums.