सफदरजंग अस्पताल ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान में दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि

सफदरजंग अस्पताल (एसजेएच) ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बीते आठ दिनों में 74,933 लाभार्थियों का पंजीकरण किया है। इसमें 37,767 महिलाएं शामिल हैं, जो इस जनस्वास्थ्य पहल में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

इस अवसर पर माननीय सांसद श्री मनोज तिवारी ने अस्पताल परिसर में बच्चों में टाइप-1 मधुमेह के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने युवा रोगियों से संवाद किया और महिला प्रतिभागियों को बाजरा एवं सैनिटरी नैपकिन वितरित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल और उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस तरह की भारी भागीदारी न केवल लोगों की जागरूकता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि समाज अब निवारक स्वास्थ्य सेवाओं और लिंग-संवेदनशील प्रथाओं को अपनाने के प्रति अधिक सजग हो रहा है।”

मुख्य गतिविधियाँ रहीं प्रमुख आकर्षण

अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कई महत्वपूर्ण जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शामिल थे:

  • न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा स्ट्रोक, अल्ज़ाइमर और मिर्गी पर जागरूकता सत्र
  • नेफ्रोलॉजी विभाग के नेतृत्व में किडनी स्वास्थ्य पर नुक्कड़ नाटक और विशेषज्ञ वार्ताएं
  • सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा गैर-संचारी रोग (एनसीडी) की जांच और पोषण संबंधी सत्र
  • नर्सिंग छात्रों द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता पर आधारित एक जीवंत अभियान

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह समावेशी, निवारक और समुदाय-आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने में सफदरजंग अस्पताल की राष्ट्रीय नेतृत्वकारी भूमिका को भी सुदृढ़ करती है।

Related Articles

Back to top button