सड़क से जल योजना तक… CM मोहन यादव के वो 25 प्रोजेक्ट्स जो बदल देंगे अमानगंज का भविष्य

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 सितम्बर को अमानगंज में 106 करोड़ से अधिक की विकास सौगातें देने आ रहे हैं। क्या यह ऐलान पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा? जानिए किन बड़े प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा।

 क्या अमानगंज में 106 करोड़ की सौगात से बदल जाएगी विकास की तस्वीर?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अमानगंज में आयोजित कार्यक्रम में 23 करोड़ 73 लाख के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण और 82 करोड़ 42 लाख की लागत वाले 16 नए प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन किया जाएगा।

किन प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण?

  • जल जीवन मिशन नल जल योजनाएं-गड़ोखर, बिल्हा सुरदहा और टिकरिया
  • 15 किमी सड़क मार्ग का उन्नयन-मकरंदगंज से हरद्वाही-गुन्नौर मार्ग
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और नाले-पुल निर्माण कार्य
  • खेल स्टेडियम बाउंड्रीवाल और नगर परिषद प्रोजेक्ट्स
  • मूलपारा व देवरी बैराज का लोकार्पण

कौन-से 16 प्रोजेक्ट्स का होगा भूमिपूजन?

  • जनपद पंचायत भवन निर्माण-₹5.26 करोड़
  • कलेक्ट्रेट परिसर विकास कार्य-₹1.29 करोड़
  • आयुष औषधालय-मड़ला में ₹48 लाख
  • सड़क निर्माण परियोजनाएं-बड़वारा-गुन्नौर, हीरापुर-बिहरासर, मड़ैयन-बिहरासर
  • एसडीएम कार्यालय भवन-गुनौर, पवई व अजयगढ़
  • सरकारी महाविद्यालय भवन-देवेंद्रनगर और खोरा
  • काष्ठागार अधिकारी आवास-₹25 लाख

क्या पन्ना जिले के लिए नई सौगातें राजनीतिक समीकरण बदलेंगी?

यह दौरा न केवल बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देता है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसे क्षेत्रों में भी नई उम्मीदें जगाता है। सवाल यह है कि क्या यह कदम आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है या यह वास्तव में जनता के जीवनस्तर में बदलाव लाने वाला साबित होगा?

Related Articles

Back to top button