संसद में पेश होगा इनकम टैक्स बिल, वक्फ बोर्ड को लेकर जेपीसी की रिपोर्ट पर हंगामे के आसार

संसद में वक्फ बोर्ड बिल और इनकम टैक्स बिल पेश होने हैं। इन दोनों बिल को लेकर विपक्षी सांसद हंगामा कर सकते हैं। वहीं, महाकुंभ में भगदड़ के मुद्दे पर भी विपक्षी सांसद हंगामा कर सकते हैं।
संसद में बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन दो अहम बिल पर चर्चा होगी। वक्फ संसोधोन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट सदन के सामने रखी जाएगी। वहीं, नया इनकम टैक्स बिल भी संसद में पेश होगा। वक्फ संसोधन बिल इससे पहले भी संसद में पेश हो चुका है। हालांकि, विपक्ष के भारी विरोध के बीच इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया था। अब जेपीसी की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। हालांकि, जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि समिति ने उनकी बात नहीं सुनी। ऐसे में इस विषय पर दोबारा हंगामा होने के आसार हैं। लोकसभा की कार्यवाही सूची के अनुसार, समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे। यह रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर भी रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button