संसद के बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच नोकझोंक जारी, यहां पढ़ें हर अपडेट

मंगलवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग का दूसरा दिन हैं। बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच नोकझोंक लगातार जारी है। यहां पढ़ें सत्र का हर अपडेट संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग सोमवार 10 मार्च से शुरू हो चुका है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में विपक्ष की ओर से काफी हंगामा देखने को मिला। लोकसभा में विपक्षी दलों और सरकार के बीच NEP और त्रिभाषा नीति को लेकर नोकझोंक देखने को मिली थी। इसके अलावा लोकसभा सीटों के परिसीमन, मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और वोटर टर्न आउट के मुद्दे पर भी बहस हुई। माना जा रहा है कि मंगलवार को भी सरकार और विपक्ष के बीच बहस देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button