
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 दिनों में 875 FIR दर्ज, 1188 तस्कर गिरफ्तार पंजाब पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है। पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी दी है कि राज्य में जारी नशा रोधी अभियान के तहत बीते 12 दिनों में पुलिस ने 875 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। इसके साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 1,188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।