संसद अटैक से लेकर पुलवामा तक का भी हुआ हिसाब, जानें जैश सरगना मसूद अजहर की आतंकी करतूत!

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की. बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय पर हुए हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी मारे गए. बता दें, अजहर भारत का सबसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. यह 2001 के संसद हमले, 2016 के पठानकोट व उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार रहा है

भारत की जवाबी कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर
7 मई की सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एक साथ हमला किया. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी

इस स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया गया. जिसमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर हुई स्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य भी मारे गए

कौन है मसूद अजहर?
पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला मसूद अजहर एक समय पर सरकारी टीचर का बेटा था, जिसने कराची के एक मदरसे से शिक्षा ली. 1990 के दशक में उसने हरकत-उल-मुजाहिदीन में शामिल होकर आतंक की राह पकड़ी, और बाद में जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की. साल 1994 में मसूद श्रीनगर में गिरफ्तार हुआ और जम्मू की जेल में बंद रहा. हालांकि, 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक के बाद भारत सरकार ने उसे रिहा कर दिया

किन आतंकी हमलों में रहा शामिल?
रिहाई के बाद मसूद अजहर ने मार्च 2000 में उसने जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की. इसी आतंकी गुट ने भारत में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली. साल 2001 जम्मू-कश्मीर विधानसभा और संसद पर आत्मघाती हमला, साल 2006 में श्रीनगर में आतंकी हमला, साल 2016 में पठानकोट एयरबेस, नगरोटा और उरी में सैन्य ठिकानों पर हमला और 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले में शामिल रहा. जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे

मसूद अजहर पर वैश्विक शिकंजा
भारत इन आतंकी हमलों के बाद बिल्कुल पीछे नहीं हटने वाला था. पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में जैश के आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर एयरस्ट्राइक की थी. जिसके बाद, मई 2019 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी माना कि ISI ने जैश का इस्तेमाल भारत में हमलों के लिए किया

मसूद अजहर के ठिकाने पर स्ट्राइक
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर भी स्ट्राइक की. जहां उसके परिवार के 10 सदस्यों और 4 अन्य करीबियों को मौत के घाट उतार दिया गया. भारत ने ये स्ट्राइक पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के जवाब में की थी. जिसमें न केवल पहलगाम का बदला लिया गया. बल्कि पिछली सभी आतंकी घटनाओं में शामिल आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया. वहीं, दुनिया भर के लीडर्स ने भारत की आतंक पर कार्रवाई का समर्थन किया है

Related Articles

Back to top button