संजय राउत के आरोपों पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, कहा- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…’

Anna Hazare on Sanjay Raut: संजय राउत ने अन्ना हजारे पर 2014 के बाद बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज न उठाने का आरोप लगाया. हजारे ने इस पर पलटवार किया.

 उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बीते मंगलवार (11 फरवरी) को अन्ना हजारे बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकारों में भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन इसके खिलाफ अन्ना हजारे ने आवाज नहीं उठाई. अन्ना हजारे ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों का पलटवार किया और कहा कि कि कुछ लोग अपनी मानसिकता के अनुसार चीजों को समझते हैं.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, संजय राउत ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने अन्ना हजारे को महात्मा बना दिया. उनके बिना अन्ना दिल्ली भी नहीं देख पाते. साल 2014 के बाद बीजेपी शासित केंद्र और महाराष्ट्र में खूब अनियमितताएं हुईं, लेकिन अन्ना ने एक शब्द भी नहीं कहा.’’

‘दुनिया को एक ही नजर से नहीं देखना चाहिए’- अन्ना हजारे
संजय राउत का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध जताने के लिए अन्ना हजारे को दिल्ली में रामलीला और जंतर मंतर जाना चाहिए था. इसका जवाब देते हुए अन्ना ने कहा, ‘‘एक खास नजरिया रखने वाला व्यक्ति दुनिया को उसी तरह से देखता है.’’

‘अन्ना हजारे का चुप्पी साधना ठीक नहीं’- संजय राउत
इससे पहले भी संजय राउत अन्ना हजारे पर हमला बोल चुके हैं. संजय राउत ने कहा था, “अरविंद केजरीवाल की हार से अन्ना हजारे बहुत खुश हैं. मोदी सरकार में हुए करप्शन पर वह कुछ नहीं बोलते, तब वह चुप्पी साध लेते हैं.” संजय राउत ने कहा था, “देश को एक बिजनेसमैन लूट रहा है और उनकी आमदनी बढ़ती जा रही है. सारा फायदा उसे ही मिल रहा है. ऐसे हालात में भी अन्ना हजारे चुप्पी साधे हैं, ये ठीक नहीं.”

बीजेपी पर भी लगाए थे गंभीर आरोप
इतना ही नहीं, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि साल 2014 से जबसे बीजेपी पावर में आई है, तबसे संवैधानिक तरीके से देश में चुनाव नहीं कराए जा रहे. बीजेपी धनबल और सत्ताबल का गलत इस्तेमाल कर रही है और लगातार चुनाव जीत रही है. 

Related Articles

Back to top button