
अभिनेता संजय दत्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट करने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। मुलाकात के दौरान फिल्म सिटी निर्माण और नई फिल्म पॉलिसी पर गहन चर्चा हुई, जिससे राजनीतिक और फिल्मी दोनों गलियारों में हलचल तेज हो गई।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त रविवार को मुंबई से जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सीएमआर में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच राजस्थान में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने, फिल्म सिटी निर्माण और नई फिल्म पॉलिसी पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने संजय दत्त का स्वागत राधे-राधे लिखे दुपट्टे से किया और सोशल मीडिया पर इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
सीएम से मुलाकात के बाद संजय दत्त अपने पुराने दोस्त और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने बंसल परिवार के साथ समय बिताया। बंसल ने बताया कि संजू सिर्फ मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर आए थे। उसके बाद हमारे घर आए और थोड़ी देर परिवार के साथ समय बिताकर मुंबई लौट गए।
फिल्म सिटी पर नए सिरे से मंथन
गौरतलब है कि बॉलीवुड फिल्ममेकर केसी बोकाड़िया के फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर ब्रेक लग चुका है और अब राज्य सरकार बड़े नामचीन प्रोडक्शन हाउस और दिग्गज कलाकारों की ओर रुख कर रही है। जल्द ही नई फिल्म पॉलिसी भी लॉन्च होने वाली है। ऐसे में संजय दत्त और मुख्यमंत्री की मुलाकात को लेकर राजनीतिक और फिल्मी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। संजय की इस अचानक यात्रा ने जयपुर में चर्चाओं को गर्मा दिया है।