शीतलहर की चपेट में हिमाचल प्रदेश, 5 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के सभी जिले इस वक्त ठंड की चपेट में हैं. कुछ जिले ऐसे हैं जहां शीतलहर हावी है. हिमाचल के कई शहरों में लोग इस वक्त बर्फबारी का आनंद लेने भी पहुंच रहे हैं. शिमला के मौसम विभाग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के 12 में से पांच जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. ये जिले उना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए इन जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है जबकि शुक्रवार को यहां घना कोहरा छाएगा.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उना जिले में मंगलवार रात को शीतलहर का प्रकोप देखा गया जब तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि कबायली इलाके लाहौल और स्पीत के टाबू रात के वक्त सबसे अधिक ठंडा रहा जहां तापमान माइनस 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में शीतलहर का असर दिख रहा है जबकि बिलासपुर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा. कांगड़ा में हल्का कोहरा छाया. 

पश्चिम विक्षोभ के कारण होगी बारिश

11 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिम  भारत में पश्चिम विक्षोभ का असर देखा जाएगा, हिमाचल में शनिवार और रविवार को कुछ स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं. हिमाचल में मौसम शुक्रवार तक शुष्क बना रहेगा जबकि लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ स्थानों हल्का हिमपात हो सकता है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार को मध्यम और उच्च पहाड़ी इलाकों में हिमपात हो सकता है.

मौसम विभाग ने लोगों को किया अलर्ट

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी गई है कि जिन जिलों में शीतलहर का असर है वे हल्के वजन वाले गर्म कपड़े पहनें, खूब पानी पीएं. खाना और पानी गर्म करने वाले एप्लाइंसेज का इस्तेमाल करेंगे. मवेशियों और फसलों को महफूज रखें.

हिमाचल में बारिश में कमी

हिमाचल में बारिश में कमी देखी गई है. बारिश में 1 से 8 जनवरी के बीच 87 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई. राज्य में केवल 2 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि अमूमन यह 15 मिलीमीटर होती है. हिमाचल प्रदेश में मानसून में बारिश की 18 प्रतिशत कमी देखी गई थी और मानसून के बाद 40 प्रतिशत की कमी देखी गई है.

Related Articles

Back to top button