शिक्षक दिवस पर राजस्थान के 75 शिक्षकों का सम्मान, सीएम भजनलाल शर्मा इन्हें देंगे अवॉर्ड

राजस्थान में इस बार शिक्षक दिवस (5 सितंबर) बेहद खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद राज्यभर से चुने गए 75 श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। समारोह का आयोजन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा, जहां शिक्षा जगत के ये नगीने अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे।

कैसे हुआ चयन?

9 शिक्षक राज्य सरकार ने सीधे चयनित किए हैं। 66 शिक्षक आवेदन प्रक्रिया और मेरिट के आधार पर चुने गए हैं। अलग-अलग जिलों से प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी लेवल के अध्यापकों को जगह मिली है। जिला और ब्लॉक लेवल पर अलग से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की लिस्ट बाद में जारी होगी।

सीधे सरकार ने चुने ये 9 गुरुजन

शूरवीर सिंह चौहान (शाहपुरा, भीलवाड़ा)
देवकरण (खैराबाद, कोटा)
रचना राठौड़ (जयपुर वेस्ट)
प्रवीन कुमार जैन (सांगानेर, जयपुर)
रामनिवास रैगर (सुल्तानपुर, कोटा)
कौशल किशोर गौतम (खंदार, सवाई माधोपुर)
सरदार सिंह (बकानी, झालावाड़)
ध्वनि अमेटा (सागवाड़ा, डूंगरपुर)
सुमन स्वामी (बीकानेर)

आवेदन आधारित चयनित शिक्षकों की लंबी लिस्ट

इनमें जालोर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, टोंक, बूंदी, डूंगरपुर, राजसमंद, नागौर, पाली, हनुमानगढ़, अलवर, करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जोधपुर, भीलवाड़ा और जयपुर समेत लगभग हर जिले से शिक्षक शामिल हैं। नामों में देवकी लोमरोर (जालोर), पवन कुमार शर्मा (सुजानगढ़, चूरू), महेश कुमार सैनी (सूरजगढ़, झुंझुनूं), सरिता (पिपरेली, सीकर), वंदना शर्मा (आमेर, जयपुर), ओमप्रकाश (भादरा, हनुमानगढ़), भागीरथ राम (लोहावट, फलोदी), सोनाली जोशी (बांसवाड़ा), डॉ. ज्ञानप्रकाश शर्मा (नवलगढ़, झुंझुनूं), विजय सिंह (किशनगढ़ बास, खैरथल-तिजारा), सुनील कुमार उपाध्याय (गोविंदगढ़, जयपुर) जैसे कई चर्चित नाम शामिल हैं।

क्यों खास है यह सम्मान

मुख्यमंत्री खुद करेंगे सम्मान। शिक्षा जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां होंगी मौजूद। सम्मानित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। ये पुरस्कार न सिर्फ शिक्षकों की मेहनत और समर्पण का सम्मान है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है। शिक्षक दिवस पर पूरे प्रदेश की निगाहें जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम पर टिकी होंगी।

Related Articles

Back to top button