
घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में 4 नवंबर को हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा मंगलावर को 1,20,802 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में मंगलवार, 4 नवंबर को हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा मंगलावर को 1,20,802 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,21,409 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.
4 नवंबर की सुबह 9:55 बजे, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,20,760 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 650 रुपए की गिरावट दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,20,970 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था. वहीं, मंगलवार को एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक, एमसीएक्स पर चांदी 1,47,131 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. कारोबारी दिन की शुरुआत में चांदी 1,46,466 रुपए पर ओपन हुआ था. पिछले दिन की बंद की तुलना में चांदी की कीमतों में लगभग 630 रुपए की गिरावट दर्ज की जा रही थी.
आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,510 रुपए
22 कैरेट – 1,12,400 रुपए
18 कैरेट – 91,990 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,460 रुपए
22 कैरेट – 1,12,250 रुपए
18 कैरेट – 91,840 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,730 रुपए
22 कैरेट – 1,12,500 रुपए
18 कैरेट – 93,900 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,460 रुपए
22 कैरेट – 1,12,250 रुपए
18 कैरेट – 91,840 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,510 रुपए
22 कैरेट – 1,12,300 रुपए
18 कैरेट – 91,890 रुपए
लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,22,510 रुपए
22 कैरेट – 1,12,400 रुपए
18 कैरेट – 91,990 रुपए
नवंबर महीने में शादियों के सीजन से पहले सोन की कीमतों में आई गिरावट से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है. भारत में शादी और प्रमुख अवसरों पर सोना और चांदी खरीदने का रिवाज रहा है. भारतीय इन बहुमूल्य धातु की खरीदारी करने को शुभ मानते हैं.
इसके साथ ही निवेशकों के लिए सोना हमेशा से एक सेफ निवेश विकल्प रहा है. शादियों के सीजन में सोना और चांदी की मांग भी बढ़ सकती है.



