वित्त मंत्री ओपी चौधरी की बड़ी घोषणा, मेट्रो के लिए सर्वे, आवास योजना के लिए बंपर बजट, कर्मचारियों का डीए बढ़ाया

छत्तीसगढ़ सरकार का बजट आज सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने महतारी वंदन योजना के लिए पिछले साल के बजट के अपेक्षा इस बार 5500 करोड़ रुपये का प्रवाधन किया गया है।

दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम

दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।

होम स्टे पॉलिसी के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान

छत्तीसगढ़ बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

नया राष्ट्रीय संस्थान बनेगा

रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का स्थापना की जाएगी। 50 करोड़ का प्रावधान। जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम बैडमिंटन इंदौर हॉल निर्माण के लिए 5 करोड़
नर्सिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार इसी बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। नर्सिंग कॉलेज में की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी।

फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान

ओपी चौधरी ने कहा कि फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान है। औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना के लिए 23 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। उद्योगों को अनुदान ना मिलने के कारण व्यवसायों को व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 700 करोड रुपए के दायित्वों को हमारी सरकार ने इस साल भुगतान किया है।700 करोड रुपए का भुगतान किया गया है।

मिनी मेट्रो के लिए सर्वे कराया जाएगा

बड़े शहरों के लिए मिनी मेट्रो का विकास निश्चित रूप से हो रहा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़

ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें। नगर निगम क्षेत्र जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं। इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना है। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मोबाइल टॉवर योजना की होगी शुरुआत

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा। मुख्यमंत्री, हेल्प लाइन के‌ लिए बजट में लाया गया प्रावधान। बस्तर में होगें 250 करोड़ के विकास के कार्य। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष बनने का निर्णय। 9500 करोड़ का PWD में प्रावधान। नई सड़क के निर्माण को लिए 2000 ‌करोड़ का प्रावधान। सकड़ों के रखरखाव के लिए बजट में प्रावधान। नगर निगम क्षेत्र में नई योजना की‌ शुरूआत मुख्यमंत्री नगरोथान योजना। महानदी इंद्रावती नदी को जोड़ने के लिए बजट में प्रावधान। मेट्रो रेल सुविधा के लिए बजट का प्रावधान। रायपुर में के लिए 500 करोड़‌ का प्रावधान। मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना की शुरूआत। गांव गांव में लोगों को मोबाइल टॉवर के जोड़ा जाएगा।

ओपी चौधरी ने कविता से किया छत्तीसगढ़ का गुणगान

ओपी चौधरी ने कहा कि कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना।

सदन में पहुंचे वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में बजट भाषण पढ़ रहे हैं। इस बार वह डिजिटल माध्यम से पेश कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा- विष्णुदेव साय की सरकार अच्छी नियति और कर्मठता के साथ आगे बढ़ रही है।

बजट सत्र का पांचवां दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। पांचवें दिन आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने कई विधायकों के सवालों का जवाब दिया

बजट पर वित्त मंत्री ने किए साइन

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किए बजट पर हस्ताक्षर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हुआ हस्ताक्षर। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे।

विधानसभा की कार्रवाई जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र की कार्रवाई जारी है। विधानसभा सत्र का आज पांचवां दिन है। विधायक अलग-अलग मुद्दों पर सवाल जवाब कर रहे हैं।

महिला, किसान और युवाओं में हो सकता है फोकस

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट पेश किया जाएगा। बजट को लेकर लोगों की कॉफी उम्मीदें हैं। युवा चाहते हैं कि युवाओं का विकास हो। शिक्षा, रोजगार जैसी सुविधा युवाओं को मिले। युवाओं, किसा, महिलाओं और विद्यार्थियों पर फोकस हो सकता है।

मखमली बैग लेकर रवाना हुए वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर विधानसभा के लिए रवाना हुए। लाल कलर के बैग में टैबलेट और बजट के दस्तावेज हैं। कैबिनेट की मंजूरी के बाद वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे।

कैबिनेट बैठक शुरू

बजट पेश करने से पहले छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री मौजूद हैं। इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद इसे सदन में पेश किया जाएगा। ओपी चौधरी दूसरी बार राज्य का बजट पेश करेंगे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे श्रीराम मंदिर

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे। वित्त मंत्री चौधरी ने श्रीराम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

थोड़ी देर में होगी कैबिनेट बैठक

बजट से पहले साय सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। यह बैठक 12 बजे बुलाई गई है। बैठक में बजट को मंजूरी देकर इसे सदन में पेश किया जाएगा। इस बैठक के लिए सभी मंत्रियों को सूचित किया गया है।

पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

बजट में सरकार का फोकस पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा हो सकता है। प्रदेश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण, उनमें रहने खाने की व्यवस्था को और बेहतर करना, स्थानीय लोगों को पर्यटन के रोजगार से जोड़ने पर जोर देने पर फोकस होगा। बजट में सरकार का फोकस सबसे ज्यादा बस्तर इलाके में हो सकता है।

बजट होगा ऐतिहासिक

बजट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, इस साल का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा। 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है। इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

बजट से पहले राज्य में शराब सस्ती

छत्तीसगढ़ में बजट पेश होने से पहले रविवार को अहम कैबिनेट बैठक हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब पर लगने वाले 9.5 फीसदी अतिरिक्त शुल्क को समाप्त कर दिया है। इसके बाद राज्य में शराब की कीमतों में गिरावट होगी। छत्तीसगढ़ में शराब 40 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

25वें साल का है बजट

छत्तीसगढ़ के गठन का 25वां साल है। इस बजट में आम लोगों के लिए कई घोषणाएं होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ सरकार 25वें साल के बजट में कई अहम घोषणाएं कर सकती है। आम लोगों को राहत की बड़ी उम्मीदें हैं।

कैबिनेट बैठक में मिलेगी मंजूरी

सदन में बजट पेश होने से पहले इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद बजट को सदन के पटल में रखा जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी कैबिनेट बैठक के लिए विधानसभा जाएंगे। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद उसे सदन में पेश किया जाएगा।

ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट

छत्तीसगढ़ की मौजूदा बीजेपी सरकार का यह दूसरा बजट है। वित्त मंत्री सोमवार को सदन में बजट रखेंगे। बजट बनाने से पहले वित्त मंत्री ने सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

Related Articles

Back to top button