‘लोकसभा चुनाव में हुई थी धांधली, चुनाव आयोग मर चुका है’, EC पर राहुल गांधी का सबसे बड़ा अटैक

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए देश की चुनावी सिस्टम पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, ‘भारत की चुनाव प्रणाली पहले ही मर चुकी है.’ राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भारी धांधली हुई, जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बेहद मामूली बहुमत दिलाया गया.

कांग्रेस पेश करेगी धांधली के सबूत
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में वह सबूत पेश करेगी जिससे यह साबित हो जाएगा कि लोकसभा चुनाव को कैसे और किस तरह से रिग किया गया. उन्होंने कहा, ‘हम आपको आने वाले कुछ दिनों में दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव को कैसे रिग किया जा सकता है और किया गया.’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बहुत ही पतले बहुमत से सत्ता में आई है.

The British infantry, aided by some of the Hanoverians, had won a brilliant success, and every man in the army looked to the British cavalry to charge and to make it a decisive victory. Our findings point to a positive feedback loop between chromatin and translation, whereby the permissive, hypertranscribing chromatin state in ESCs not only promotes an elevated translational output but also depends directly on such elevated translation Figure 7A. My mom and I were chatting one night the second or third week I was there and doing what all women do, complaining about our weight.

Related Articles

Back to top button