लापरवाही पर CM भजनलाल शर्मा ने SMS अस्पताल के अफसरों की लगाई क्लास, सर्जिकल वार्ड में मरीज पर गिरा था प्लास्टर

राजस्थान में जयपुर के सबसे मशहूर SMS अस्पताल में कल यानी गुरुवार को प्लास्टर गिरने की घटना सामने आई थी. जिसपर सीएम ने देर रात संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई मान सिंह में हुए इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा सचिव के साथ बैठक ली. जिसमें सीएम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए

घटना के बाद शिक्षा सचिव ने वार्ड का किया निरीक्षण

सीएम के साथ बैठक में शामिल होने के बाद शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने रात में ही अस्पताल के सर्जरी विभाग के 3एच वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से बात की और घटना की जानकारी ली

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई

शिक्षा सचिव के निरीक्षण के बाद, प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए CAO सियाराम मीणा और AEN अंजू माथुर को उनके पदों से हटा दिया गया है. दोनों अधिकारियों को उनके मूल विभागों में वापस भेज दिया गया है. इसके अलावा, PWD वर्क्स के MOIC डॉ. राशिम कटारिया को भी उनके पद से हटाया गया

क्या था मामला

गुरुवार यानी कल सुबह करीब साढ़े दस बजे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के सर्जिकल वार्ड की यूनिट-3 में अचानक छत के प्लास्टर का एक हिस्सा गिरा था. इस घटना में दो मरीज घायल हो गए, जिनमें से एक के चेहरे, सिर और आंख के पास गंभीर चोटें आईं. दोनों घायलों को तुरंत ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में ले जाकर टांके लगाए गए. फिलाहल दोनों मरीजों की हालत अब स्थिर है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. घटना में दो बेड और एक टेबल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी

Related Articles

Back to top button